बागबेड़ा थाना अंतर्गत बाबाकुटी एवं प्रधानटोला तथा परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीहमें अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 02 अवैध शराब बिक्रेताओं को गिरफ्तार।

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बागबेड़ा थाना अंतर्गत बाबाकुटी एवं प्रधानटोला तथा परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीहमें अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 02 अवैध शराब बिक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 03 अन्य शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
महुआ शराब:- 150 लीटर करीब
जेल भेजे गए व्यक्तियों का नाम-
- मंजूर खान, कीताडीह थाना- परसुडीह
- अविनाश कुमार, बाबा कुटी थाना-बागबेड़ा