धनबाद के आशीर्वाद टॉवर में दो दिन पूर्व हुए अगलगी की घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 4 लाख।

धनबाद के आशीर्वाद टॉवर में दो दिन पूर्व हुए अगलगी की घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 4 लाख के मुआवजे की घोषणा की है. इसकी जानकारी गुरुवार को जमशेदपुर में स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी. वहीं अगलगी में घायल लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की. विदित हो कि धनबाद के आशीर्वाद टॉवर में हुए अगलगी में 14 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कही है. उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बने भवनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार या शनिवार को मुख्य सचिव इसकी समीक्षा करेंगे।

जमशेदपुर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को जिला मुख्यालय सभागार में सोनारी दो मोहानी सुवर्णरेखा तट पर आरती घाट विकसित किए जाने को लेकर बैठक की. जिसमें जिले की उपायुक्त, आरसीडी, जुस्को, अक्षेस सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. करीब दो घण्टे चले मैराथन बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बैठक में आरती घाट को विकसित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा सुवर्णरेखा तट को काशी के बनारस के तर्ज पर विकसित करने की योजना है. इसी को लेकर यह बैठक किया गया है. इसके अलावा नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने का भी ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

साकची श्रीलेदर्स के ” स्वर्गीय आशीष डे ” जी के 70 वें जन्मदिन पर धर्मपत्नी आदरणीया दोलन डे जी ने परिवार के सदस्यों के सगं इस दिन को मानव सेवा के नाम किया समर्पित

जमशेदपुर के बहुचर्चित व्यवसाई सह समाजसेवी रहे साकची श्रीलेदर्स के ” स्वर्गीय आशीष डे ” जी के 70 वें जन्मदिन पर, सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, श्रीमती दोलन डे जी ने इस दिन को समर्पित किया एक दिन पूर्व यानी 1 फरवरी को, साकची स्थित ब्रह्मकुमारीज द्वारा संचालित आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम में, वहां रह रहे, परिवार से वंचित सभी लोगों के लिए दोपहर का उत्तम भोजन की व्यवस्था, फलों का वितरण एवं सभी को तौलिया प्रदान कर जहां विधिवत इस अभियान का शुरू किया गया. तत्पश्चात विगत 6 महीनों से संपर्क करते हुए ” दिनोबंधु कुष्ठ आश्रम ” राखामाइंस के बुद्धेश्वर जी के आग्रह पर, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार के संकल्प ने, पुनः एक बड़ा अभियान लेकर, 2 फरवरी को ” स्वर्गीय आशीष डे ” जी के जन्मदिन के पावन शुभ अवसर पर, पहली बार राखामाइन्स स्थित दिनोबंधु कुष्ठ आश्रम परिसर में, जहां रह रहे लगभग 30 परिवार काफी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, पहली बार प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर साकची श्रीलेदर्स परिवार, 30 परिवारों के लिए 1 महीने का राशन जिसमें ( चावल, मसूर दाल, रहर दाल, सरसों तेल, सोयाबीन, लाल चना, नमक, चीनी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर, डिटर्जेंट पाउडर, मोमबत्ती, मैच बक्स पैकेट, चूड़ा, गुड़, साबुन, आटा, सूजी, बिस्किट आदि शामिल ) एवं साथ ही साथ वहां निवास कर रहे कुष्ठ पीड़ितों के लिए नियमित रूप से सभी का ड्रेसिंग हो पाए ( सेबलोन, बैंडेज, गौज, बेटाडिन, लाल दवाई एवं साफ सफाई रखने हेतु फिनाइल ) एवं वहां रह रहे महिलाओं के लिए वस्त्र परिधान में नया साड़ी, पुरुषों के लिए लूंगी एवं बच्चे बच्चियों के लिए नए वस्त्र भी प्रदान किया गया. साथ ही साथ अन्य कई सदस्यों के सहयोग से आगे भी नियमित रूप से इनको सही समय पर भोजन उपलब्ध हो पाए, इसके लिए भी 100 किलो चावल, 50 किलो दाल, एवं अन्य सामग्री वहां के कर्णधार बुद्धेश्वर जी के हाथों प्रदान किया गया. एवं सबसे बड़ा संकल्प कि आने वाले 5 मार्च 2023 को फिर से इस अभियान को तेज करते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा 30 उच्च कोटि का बेड, गद्दा, तकिया, चादर एवं ठंडा पेयजल हेतु वाटर कूलर प्यूरीफायर के साथ एवं फिर से सूखा राशन प्रदान किया जाना है. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने यहां निवास कर रहे परिवारों का जीवन यापन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है. एवं महत्वपूर्ण कई औद्योगिक घराने के सहयोग से यहां का कायाकल्प करने का भी संकल्प आज प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने लिया. आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर जिस तरह से साकची श्रीलेदर्स परिवार ने मानव सेवा का एक मिसाल पेश किया. इसके लिए आदरणीया दोलन डे जी एवं परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता है. साथ ही साथ आज के इस विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर हर दिल अजीज ” स्वर्गीय आशीष डे ” जी को उन्हें उनके 70 वें जन्मदिन पर शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन. इस पूरे कार्यक्रम को या कहे तो इतने बड़े अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया, टाटानगर रेलवे से सेवानिवृत्त दुर्गा पदो दास, पुलक कुमार सेनगुप्ता, मायाराम जी, खेम प्रकाश, संजय चौधरी, मणिलाल साहू एवं परिवार, प्रसेनजीत सरकार, आल्पना भट्टाचार्य, शुभेंदु मुखर्जी, सौरभ चटर्जी, भास्कर कुंडू, दीपक मित्रा, चिन्मय सरकार, सोमा सरकार, तपन चंदा, कृष्णा सिंह, बिमल रॉय, कुमारेस हाजरा, बिजोन सरकार, कमला चंदा, स्नेहा सरकार, कमल घोष, भास्कर चटर्जी, दीप सेन, डॉ राजीव लोचन महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक निखिल मंडल, मिहिर कुमार भट्टाचार्य एवं चंद्रनाथ सरकार

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर और भूतनाथ मंदिर के बीच गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां एलपीजी सिलेंडर लादा पिकअप वैन और कार में सीधी टक्कर हो गई. गनीमत रही कि पिकअप वैन में लदा सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ. वैसे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा. मामले की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं स्थानीय राहगीरों ने बताया कि सड़क पर गति अवरोधक नहीं होने के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है.

छोटानागपुर जोनल आईजी पंकज कम्बोज गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां एसएसपी कार्यालय में बने अपराध शाखा कक्ष का निरीक्षण कर वहां के कार्यों से रूबरू हुए. इसके अलावा आईजी कम्बोज ने एसएसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया. वहीं दोपहर में जिले के तमाम थानाध्यक्षों संग बैठक शुरू की देर रात प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे. इस दौरान डीआईजी अजय लिंडा, एएसपी प्रभात कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व आईजी को जिला पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे शुक्रवार तक शहर में रहेंगे. इस दौरान सभी विभागों की समीक्षा करेंगे ।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्यमंत्री के हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा पर तंज कस्ते हुए कहा की राज्य सरकार ने खुद ही राज्य वासियों को धोका दिया हैं, उन्होने कहा की राज्य सरकार ने केवल झारखण्ड के बेरोजगार युवओं को ठगने का कार्य किया हैं
उन्होने कहा की राज्य मे खतियानी जोहार यात्रा एक ढोंग हैं, जिसके माध्यम से सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कर रही हैं, और इसके माध्यम से एक बार फिर मुख्यमंत्री आगामी चुनाव मे फिर से जनता को गुमराह करने की कोशिश की, रघुवर दास ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2021 मे ऑन रिकॉर्ड कहा था की खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य मे पारित नहीं हो सकता, और उन्होने जानबूझ कर अब इस प्रपंच को रचा था, उन्होंने कहा की ज़ब उनके नेतृत्व मे राज्य मे भाजपा की सरकार थी तब एक लाख के करीब सरकारी नौकरी झारखंडियों को मिला था, जबकि हेमंत सरकार मे 350 के लगभग नौकरी प्रदान की गई हैं, इन्होने कहा की राज्य मे भ्रस्टाचार, लूट, बलात्कार चरम सीमा पर हैं, और राज्य सरकार मुख दर्शक हैं, साथ ही भाजपा सरकार द्वारा पारित विकास योजनाओं के पूर्ण होने पर उसका उद्घाटन कर श्रेय हेमंत सरकार बटोरने की कोशिश कर रही हैं, हेमंत सरकार ने विगत तीन वर्षो मे अपना एक भी योजना जनता को नहीं दिया, साथ ही फंड आबनटित होने के बावजूद धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण नहीं करवा पाई, श्री दास ने कहा की उनके सरकार द्वारा लागु किये गए स्थानीय नीति के आधार पर राज्य के बेरोजगार युवाओं अविलम्ब नौकरी प्रदान करें.

सरायकेला

बुधवार की रात सरायकेला सदर अस्पताल में इलाजरत एक 50 वर्षीय मरीज ने तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरीज का नाम महावीर मार्डी है जो गम्हरिया श्रीरामपुर का रहनेवाला था. मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 जनवरी को कमजोरी की शिकायत पर मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीती रात मरीज की बहन और चाचा अस्पताल में मौजूद थे. जब सभी सो गए तब मरीज ने सुबह करीब 3 बजे के आसपास अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई. आनन- फानन में मरीज के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. विदित हो कि दो साल पूर्व भी इस अस्पताल में ऐसी घटना घटित हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. इस संबध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि मरीज नशे का आदी था. अस्पताल में उसे शराब नहीं मिल रहा था. इस वजह से उसने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. वहीं सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने तत्काल अस्पताल में ग्रिल लगाने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही गेट लगाने का भी आदेश उन्होंने दिया है.
विजय कुमार (सीएस)

झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले 23 जनवरी से आंदोलनरत सहियाओं को आजसू पार्टी ने अपना समर्थन दिया है, जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सहियाओं का हालचाल जाना साथ ही अपना समर्थन देने की घोषणा की। 23 जनवरी से झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले 24 जिलों में सहिया 15 सूत्री मांग के आलोक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं, मानदेय में बढ़ोतरी, कार्य के आधार पर 50% आरक्षण, अनुकंपा का लाभ, ड्रेस भत्ता समेत मांग को राज्य सरकार के समक्ष उनके द्वारा उठाया गया है हड़ताल के 10 दिन हो जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया और तो और हड़ताल पर बैठी सहियाओं को नौकरी जाने का खतरा भी सताने लगा है क्योंकि विभाग द्वारा पत्र निकालकर नए सहियाओं का चयन का आदेश जारी किया गया है, इधर इनकी स्थिति को देखते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उन्हें अपना समर्थन दिया जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि इन सहिया को मात्र 2000 मानदेय मिलता है 2000 में ये किस प्रकार अपना घर चलाएंगे इनकी मांग है कि उन्हें 18000 रुपये फिक्सड मानदेय दिया जाए, उन्होंने बताया कि यह राज्य का दुर्भाग्य है कि स्वास्थ्य मंत्री भी जमशेदपुर से हैं और 2 दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री भी जमशेदपुर आए थे पर किसी ने उनकी मांगों पर किसी तरह की कोई पहल नहीं की और ऊपर से विभाग द्वारा इन्हें डराया धमकाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर गर्भवती महिलाओं समेत हर कार्य इमानदारी पूर्वक इनके द्वारा किया जाता है और जब आज इनकी बारी आई तो सरकार इन से मुंह मोड़ रही ऐसे में आजसू पार्टी इनके साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष से वार्ताकर इस मांग को विधानसभा में उठाकर इनकी समस्याओं को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा

जमशेदपुर : बजट में आम लोगों के हितों की अनदेखी- महेंद्र पांडेय
शिक्षा-स्वास्थ्य समेत कई अहम योजनाओं में बजट घटाया
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व महामंत्री महेंद्र कुमार पांडेय ने केंद्रीय आम बजट को जनहित के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. लेकिन इसमें आम लोगों की उपेक्षा की गई है. खासकर मनरेगा जैसी योजना गरीबों के लिए बरदान साबित होती थी. लेकिन मोदी सरकार ने इसका बजट घटा दिया है. इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई योजना से जुड़े बजटीय प्रावधानों को बढ़ाने की बजाय घटाया गया है. लोगों के उपयोग की जरूरी चीजों के दाम भी बढ़ाए गए हैं. जिससे महंगाई फिर चरम पर पहुंचेगी. उन्होंने केंद्रीय बजट को विकास की कसौटी पर फेल बताया.

बागबेड़ा रेलवे फिल्टर पंप हाउस के मुख्य द्वार के समीप जर्जर पाइप एवं मुख सड़क पर रेलवे का पानी के जमाव को रोकने के लिए रेलवे के पदाधिकारियों के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। पानी के जमाव के कारण आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक कि छोटी मोटी दुर्घटना प्राय हो रही थी। विदित हो कि विगत कई वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों मे आक्रोश व्याप्त था। इसी को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 22 जनवरी 2023 को रेल मंत्रालय को ट्वीट किया गया। ट्वीट के दौरान मंत्रालय को वस्तु स्थिति से अवगत करवाया गया । मंत्रालय ने जनहित के मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट द्वारा डीआरएम को यथाशीघ्र इस कार्य को कराने का निर्देश दिए। तत्पश्चात डीआरएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों से कार्य शुरू करवाया। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने रेल मंत्रालय, डीआरएम एवं उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों को धन्यवाद दिए हैं। इस मौके पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी अवध साह, राजेश तिवारी, पवन ओझा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!