केशरशोरा में धूमधाम से मनाया गया दशमी उत्सव
जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आदिवासी संथाल समाज मे दशमी काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।प्रखंड क्षेत्र के केशरशोरा गाँव मे दो दिवसीय चलने वाला दशमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।पहले दिन लोगों ने जाहेर स्थान में पूजा अर्चना की।जिसके दूसरे दिन गांव के सभी के घरों में मेहमानों का आना शुरू हो गया।मेहमानों का स्वागत सत्कार किया गया। और अपनी पारंपरिक वेश भूषा पहन के एक दूसरे के साथ संस्कृति नृत्य कर अपनी खुशी को इजहार किया।

वहीं तुमुंग पंचायत की पूर्व मुखिया श्रीमती शुशीला सोरने ने बताया कि यह हमारे समाज की वर्षों की परंपरा है जिसे हम आज भी निभाते आ रहे है।और आगे भी बड़े उत्साह के साथ निभाते रहेंगे।
