छेलकानी में धूमधाम से संपन्न हुई अन्नपूर्णा पूजा
राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत छेलकानी में धूमधाम से संपन्न हुई अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा की पूजा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नपूर्णा पूजा कमेटी छेलकानी के द्वारा 3 दिनों तक की पूजा का आयोजन संपन्न हुआ। वही भक्तों के बीच भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया ।

भक्तजन बताते हैं अन्नपूर्णा देवी मां पार्वती का ही रूप है ।और मां के समक्ष जो भी श्रद्धा भक्ति भाव से प्रार्थना करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है ।बताया जा रहा है छेलकानी में मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना 1993 से प्रतिवर्ष धूमधाम से होती आ रही है वहीं पूजा आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष तुलसी पति, सचिव अरूप पति, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पति ,सदस्य सुमंत कुमार पति, कुशध्वज पति, सिमंत पति, बादल पति,प्रशांत पति, अनुपम पति, जगदीश पति, रंजन आचार्य ,निमाय आचार्य एवं समस्त ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान रहा।
