नशे का सेवन कर महिलाओं के साथ छेड़खानी,दहशत में है लोग
जमशेदपुर में हिन्दू युवा संघर्ष समिति के द्वारा टेल्को थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे असामाजिक तत्वों के जमावड़े एवं नशाखोरी पर रोक लगाने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा गया ।मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने बताया है कि टेल्को थाना क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्वों का उत्पात चरम सीमा पर है , शाम होते ही इलाके के तमाम पार्कों एवं सार्वजिनक स्थानों पर इनका जमावड़ा लगता है और सभी नशे का सेवन कर महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं और विरोध होने पर मारपीट की घटना को भी असामाजिक तत्वों के द्वारा ही अंजाम दिया जाता है , ऐसे में क्षेत्र के लोग दहशत में है और स्थानीय थाना इनपर कोई करवाई नही करती है , मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक से इसपर उचित करवाई की मांग उठाई है ।
