पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 7 फरवरी को।

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 7 फरवरी को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में संपन्न होने जा रहा है. चुनाव प्रचार के क्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक चौधरी ने कहा कि वे एक एक मतदाता से व्यक्तिगत मिलकर समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि वे अध्यक्ष बनते हैं तो आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की मारवाड़ी युवतियों के विवाह में आर्थिक मदद करेंगे. मारवाड़ी सम्मेलन वर्तमान में स्कूल के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करता है. वे उच्चशिक्षा के लिये मारवाड़ी समाज के योग्य बच्चों के लिये छात्रवृत्ति कोष में बढ़ोत्तरी करेंगे. समाज के वैसे युवा जिनके पास रोजगार नहीं हैं, उनके प्लेसमेंट के लिये विशेष प्रयास करेंगे. स्टार्टअप प्रारंभ करने वाले युवाओं को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा. अशोक चौधरी ने कहा कि समाज की एक स्कूल और कॉलेज का वर्षों पुराना सपना है उसे साकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाएंगे. अशोक चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष बन कर वे समाज की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरेंगे. जो कार्य पूर्व में नहीं हो पाए हैं, उन्हें करने का प्रयास किया जाएगा. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन समाज की सभी संस्थाओं के अभिभावक की भूमिका अदा करता है. इसको पुनः इसी रुप में प्रतिष्ठापित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. समाज की किसी भी संस्था को कोई भी समस्या या सहयोग की आवश्यकता होगी, तो सम्मेलन अपनी महत्ती भूमिका अदा करेगा।

आज दिनांक 05 फरवरी को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वां जयंती समारोह समाज के लोगों द्वारा मनाया गया। इस जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह शामिल हुए । विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर सीताराम जी और सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संत रविदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में सीताराम जी ने कहा की समाज के लोगों को अपने मेहनत और कार्य के बाल पर पूरे समाज के साथ साथ अपने देश को आगे बढ़ाना है और विश्वपटल पर भारत की तस्वीर गढ़नी है। संजीव कुमार जी ने कहा की संत रविदास जी द्वारा दिए गए सामाजिक मंत्र आज के समय में काफी प्रासंगिक है। समाज बचेगा तो देश बचेगा। नीरज सिंह ने अपने वक्तव्य रविदास जी के बारे में कहते हुए कहा की फलक से उतरा एक सितारा फलक में समा गया ऊंच नीच का भेद मिटा कर आसमां में समा गया, नीरज सिंह ने कुछ लोगों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की आज समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं । रविदास समाज की दो बेटियों जिन्होंने पढ़ाई के छेत्र में समाज का नाम रौशन किया है उन्हे आज नीरज सिंह के द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दशरथ चौबे, प्रमोद राम, अशोक कुमार, राजेंद्र राम, ऋतु शर्मा, विनोद राय, राजेंद्र रजक, विनोद राम, मुकेश राम, समेत समाज के सकड़ों लोग मौजूद थे।

जमशेदपुर

एक तरफ झारखंड की अनुबंधित स्वास्थ्य सहियायें बीते एक महीने से नियमितीकरण और मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलित हैं, दूसरी तरफ रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टूडेंट ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अस्पताल में इंटर्नशिप सुविधा बहाल किए जाने की मांग की, ताकि भविष्य में नौकरी के दौरान उन्हें इसका लाभ मिल सके. छात्रों ने बताया कि रिम्स के पारा मेडिकल छात्रों को अस्पताल में इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध है, मगर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों को यह सुविधा नहीं मिल रही है. छात्रों ने बताया कि इंटर्नशिप करने से उन्हें पारिश्रमिक भी मिलेगा और अनुभव प्रमाण पत्र भी, जो उनके लिए सहायक साबित होगा. छात्रों ने बताया कि करीब 90 छात्र- छात्राएं यहां पारा मेडिकल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सकारात्मक जवाब दिया है उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही उन्हें अस्पताल में इंटर्नशिप करने की अनुमति मिल जाएगी.

काशीडीह हाई स्कूल के के.जी. दिवस समारोह का आयोजन कुड़ी मोहंती सभागार में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री दीपक कामथ टाटा स्टील सपोर्ट सर्विस के सीईओ, जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर श्री ए. एफ. मेडॉन, प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ,उप प्रधानाचार्य श्री राकेश पांडे, संयोजिका श्री श्रीमती रीता मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ ने अपने प्रोत्साहन भरे शब्द से किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से की गई। इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए अनेकता में एकता एवं सैनिकों की जीवनी से संबंधित नाटक प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने कई रोचक नृत्य भी प्रस्तुत किया। समाज के कई महत्वपूर्ण विषयों को दर्शाता हुआ कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जैसे स्वच्छ भारत अभियान, कोरोना जागरूकता, महिला सशक्तिकरण। बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीपक कामथ टाटा स्टील सपोर्ट सर्विस के सीईओ ने भी बच्चों की अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुति की सराहना की एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

बरसों पुरानी मांग जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का भले ही उद्घाटन कर दिया गया हो पर जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में व्याप्त खामियां आम लोगों के लिए खतरे का घर बनी हुई है कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण कर समस्याओं से जिला प्रशासन और रेलवे को अवगत कराते हुए इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है

बरसों पुरानी मांग जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज को 31 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता के सुपुर्द कर दिया लोगों को जाम से तो राहत मिली पर अब लोगों के समक्ष एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है, फुटओवर ब्रिज नहीं होने से पैदल चलने वालों को 50 मीटर की दूरी के लिए 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, स्पीड ब्रेकर नहीं होने से लगातार सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है, ऐसी समस्याओं को देखते हुए सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण कर इस गंभीर समस्याओं पर रेल प्रशासन और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधियों ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आवाज उठाने वाले लोगों के साथ साथ सरकार को धन्यवाद किया है पर व्याप्त समस्याओं के लिए जल्द से जल्द निदान की मांग की है जानकारी देते हुए चेंबर के सचिव मानव केडिया ने कहा कि रेलवे फाटक बंद कर देने से पैदल चलने वाले लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है इतना ही नहीं रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों छोर में समुचित जगह है जिसका इस्तेमाल जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग के रूप में या फिर अग्निशामक वाहन रखने के लिए किया जा सकता है ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके उन्होंने कहा कि अगर फुटओवर ब्रिज रेलवे नही बना सकती है तो कम से कम अंडर पास बना दिया जाए ताकि पैदल चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े

जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से रात के समय राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महिलाएं अगर रात के वक्त पुल से पैदल जा रही हैं तो वो भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सतनारायण अग्रवाल ने बताया कि समस्याएं बहुत है पर तीन गंभीर समस्याएं हैं फुटओवर ब्रिज विथ एक्सीलेटर का निर्माण जल्द से जल्द हो ,स्ट्रीट लाइट जल्द से जल्द लगे और ब्रिज के दोनों छोर में जालियां लगे ताकि कोई भी व्यक्ति आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम ना दे सके

राजनीतिक दलों के साथ-साथ सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी आवाज बुलंद कर दी है ऐसे में वक्त रहते जिला प्रशासन और रेल प्रशासन को समुचित कदम उठाने की जरूरत है अन्यथा भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी का जिम्मेदार जिला प्रशासन और इन प्रशासन ही होगा।

बंग समाज की एकता और अखंडता को लेकर आगामी 19 मार्च को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कोल्हान स्तरीय बंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ इस उत्सव में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से बंग समाज के प्रतिनिधि शामिल होकर इस कार्यक्रम को चार चांद लगाएं

इस कार्यक्रम को लेकर पूरे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों में बंग समाज के कार्यालय का उद्घाटन कर आगामी 19 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की जाएगी इसी क्रम में सकची स्थित सरकार बिल्डिंग में कार्यालय का फीता काटकर समाज के लोगों ने उद्घाटन किया, महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है बंग समाज को एक सूत्र में बांधकर बंग समाज की एकता और अखंडता पर जोर देना, इस उत्सव में 19 मार्च को भोपाल मैदान में बड़ी संख्या में पूरे कोल्हान से 1 भाषा भाषी एकत्रित होंगे साथ ही साथ पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से बंग समाज के प्रतिनिधि शामिल होकर समाज को किस तरह से आगे बढ़ाना है किस तरह से विकास कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है इस पर बल देंगे कार्यक्रम में विभिन्न तरह के स्टॉल, बंग समाज के व्यंजन, बंग समाज की संस्कृति के साथ साथ झारखंड की संस्कृति को भी एक मंच प्रदान किया जाएगा, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाज के लोगों ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं जिसकी तैयारी जोर-शोर पर चल रही है पश्चिम बंगाल के गीतकार संगीतकार आकर इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने का काम करेंगे सुबह से रात तक बंग भाषा भाषी पूरे परिवार के साथ इस उत्सव में शामिल होकर इस उत्सव का आनंद लेंगे।

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चलते बन रहे हैं जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है ताजा मामला बागबेड़ा थाना अंतर्गत विश्वकर्मा मंदिर के निकट का है जहां चोरों ने देर रात किराने के दुकान पर अपना हाथ साफ कर चलते बने

गोपाल चनाचूर नाम के किराना दुकान में आज की घटना को मिलाकर तीन बार चोरी की घटना घट चुकी है पिछली घटना में सीसीटीवी कैमरे में चोरों का तस्वीर भी कैद हो चुका था सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई पुनः शनिवार देर रात चोरों ने दुकान पर अपना हाथ साफ करते हुए लगभग 25 से 30 हज़ार के ड्राई फ्रूट्स और गल्ले में रखा हजार रुपए नगद पर हाथ साफ किया इस दौरान उन्होंने दुकान के दरवाजे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी कर दिया, चोरी की घटनाओं से परेशान दुकान मालिक पवन कुमार ने बताया कि कुल मिलाकर 3 बार चोरी की घटना घट चुकी है तीनों बार पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई पर निष्कर्ष शून्य निकला उन्होंने बताया कि आज स्थानीय लोगों ने दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दी दुकान पहुंचने पर पाया कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है दुकान के अंदर एक लोहे का रॉड भी चोर छोड़ कर चले गए हैं साथ ही 25 से 30 हज़ार के ड्राई फ्रूट्स और गल्ले में रखा हजार रुपए नगद पर हाथ साफ किया है इतना ही नहीं उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, उन्होंने कहा इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है।

जमशेदपुर

कुड़मी को पुनः एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को कुड़मी सेना की ओर से कुड़मी न्याय पदयात्रा निकाली गई. यह पदयात्रा साकची आम बागान से निकलकर गोलचक्कर होते हुए जुबिली पार्क में समाप्त हुई. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुर्मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि कुड़मी समुदाय को एसटी में शामिल करने की 72 साल पुरानी मांग है, बावजूद इसके केंद्र और राज्य सरकार इस मामले पर गंभीर नहीं है. फिलहाल इस पदयात्रा के जरिए समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में जागरूकता अभियान चलाने के बाद यह कार्यक्रम गांव में चलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!