एसएसपी एम तमिलवानन ने किया जुगसलाई थाना परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

जुगसलाई थाना के प्रयास से जुगसलाई थाना परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन जिले के एसएसपी एम तमिलवानन ने किया इस दौरान जिले के पुलिस पदाधिकारियों समेत जुगसलाई क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद थे

पुलिसिंग के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान खाली समय फिजिकल फिटनेस में ध्यान दे सके इसे लेकर जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने जुगसलाई थाना परिसर के खाली पड़े जमीन पर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया, जिसका उद्घाटन जिले के एसएसपी एम तमिलवानन ने शिलापट्ट का अनावरण कर व कोर्ट का फीता काटकर किया, इस दौरान जिले के एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैडमिंटन खेल बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ किया, जहां खाली पड़े स्थान पर उनके द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया वहीं इसकी सराहना करते हुए एसएसपी एम तमिलवानन ने कहा कि इसका लाभ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को अवश्य मिलेगा क्योंकि इस व्यस्तता में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को समय नहीं मिल पाता ऐसे में बैडमिंटन कोर्ट होने से सुबह शाम फिजिकल फिटनेस के उद्देश्य से सभी प्रैक्टिस कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गणमान्य लोग भी इस बैडमिंटन कोर्ट का लाभ ले सकते है, पटना का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!