खड़गपुर: खड़गपुर स्थित सेरसा स्टेडियम में तीन दिनों तक चले कॉर्पोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन।




खड़गपुर: खड़गपुर स्थित सेरसा स्टेडियम में तीन दिनों तक चले कॉर्पोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन डीआरएम ग्यादश के जीत के साथ ही खत्म हो गया।डीआरएम एलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट गवाँ कर एक सौ छियालिस रनों का लक्ष्य डीआईजी एलेवन को दिया लेकिन पूरी पारी मात्र एक सौ तीन रनों में ही सिमट कर रह गई।खड़गपुर रेल मंडल प्रवन्धक एम एस हाशमी ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देते हुए कहा कि यह खेल भावना की जीत है।खेल सेवको एक सूत्र में बाँधता है।इस अवसर पर ढेरों गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।सेंट जॉन एम्बुलेंस सेवा को भी विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।मंच पर रेल अधिकारियों के अलावा कॉर्पोरेट जगत के ढेरों अधिकारी उपस्थित थे।
कॉरपोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप में कुल 8 टीमें थीं। ग्रुप ए में –
1) डीआईजी – XI
2) रेशमी धातु
3) टाटा मेटलिक्स
4) टाटा हिताची
और ग्रुप बी में –
1) डीआरएम इलेवन
2) रैमको/एमसीए
3) बंगाल ऊर्जा
4) केटीपीपी / एमसीए।
खड़गपुर संभागीय सेरसा स्टेडियम के क्रीड़ा अधिकारी एसके वर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट स्तर पर बिजनेस पार्टनर के साथ मिलने और दोस्तों और परिवारों के साथ क्रिकेट का आनंद लेने का यह एक अच्छा अवसर है।