टाटानगर स्टेशन के बाहर मचा हड़कंप,सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था मे “ए एस आई”
टाटानगर स्टेशन के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब लहूलुहान आरपीएसएफ के ए एस आई को स्थानीय लोगों ने देखा,वही सूचना मिलते ही आरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल एएसआई को रेलवे अस्पताल पहुंचाया.

मिली जानकारी के अनुसार आरपी एस एफ बटालियन 14 में पदस्थापित एएसआई पी हुजंग गुरुवार शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक टाटानगर रेलवे स्टेशन में ड्यूटी पूरी कर टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस स्थित बैरख के लिए निकले और उसके बाद उनका कुछ पता नही चला,सुबह स्थानीय लोगो ने मुख्य सड़क किनारे फुट ओवर ब्रिज पर लहूलुहान अवस्था मे ए एस आई को देख आर पी एफ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जहां घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा लहूलुहान अवस्था ए एस आई पड़े है उनकी टोपी,और डंडा अलग थलग पड़ा है देर न करते हुए पहले घायल ए एस आई को रेलवे अस्पताल ले जाया गया,स्थिति नाज़ुक देख उन्हें टाटा मोर्टर अस्पताल रेफर कर दिया गया,घटना कैसे घटी,किसी वाहन की चपेट में आने या किसी के हमले से वे घायल हुए है इसकी जांच की जा रही है.
