सबर बच्ची अज्ञात बीमारी से ग्रसित, देखने वाला कोई नहीं
जमशेदपुर पोटका – सबर नगर- सबर परिवारों के लिए प्रति सप्ताह स्वास्थ की जांच एवं विभिन्न बीमारियों की इलाज निशुल्क किया जाता है. मगर कई सप्ताह से सबर बच्ची अज्ञात बीमारी से ग्रसित है. मगर इसका अब तक इलाज नहीं हो पाया है माता-पिता कहते हैं कि कहां ले जाएं बच्ची को कौन करेगा इलाज इनको समझ में नहीं आ रहा है. बच्ची का रो रो कर बुरा हाल है.
