जमशेदपुर/जुगसलाई : फाइनेंस के नाम पर लाखों की ठगी

जुगसलाई थाना अंतर्गत गद्दी मोहल्ला व आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं से बंधन बैंक, भारत फाइनेंस साइजा फाइनेंस के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है जहां पीड़ित लोगों ने जुगसलाई थाने में अनीता देवी के नाम से लिखित शिकायत दर्ज कराई है

जैसे ही इस बात की जानकारी कांग्रेस पार्टी के जुगसलाई प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष ज्योति मिश्रा को प्राप्त हुए वे सभी जुगसलाई थाना पहुंच आरोपी महिला पर कार्रवाई की मांग करने लगे, जानकारी देते हुए पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ज्योति मिश्रा ने बताया कि परसुडीह राहरगोड़ा निवासी अनीता देवी लगभग 21 महिलाओं से बंधन बैंक, भारत फाइनेंस, साइजा फाइनेंस एवं धन लक्ष्मी से जोड़ा और इन कंपनियों के माध्यम से लोन दिलवाने का काम किया, जहां सभी ने लोन के एवज में अनीता देवी को ईएमआई भरने के लिए मोटी रकम दी पर पिछले 4 महीने से अनीता देवी ने इंस्टॉलमेंट नहीं भरा और 9 से 10 लाख रुपये लेकर चंपत हो गई जिसकी वजह से सारे फाइनेंस कंपनियों द्वारा अब भुक्तभोगीयों को फोन कर परेशान किया जा रहा पीड़ित महिलाएं जब अनीता देवी के घर पहुंची तो घर पर ताला लटका पाया जहां सभी जुगसलाई थाने पहुंच महिला के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई, वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!