खेल से युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होता है : हरेलाल महतो

चांडिल : शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो के जन्मदिवस के अवसर पर नीमडीह प्रखंड के मुरू ग्राम में एन एस एस सी क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसु के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए श्री महतो ने कहा कि युवा पीढ़ी भारत का भविष्य है। अगर इस देश को आगे बढ़ाना है तो युवाओं को आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल का मैदान भी ऐसा मंच बन गया है जहां से युवाओं को सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में नौकरी मिल रहा है। उन्होंने कहा झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी, दीपिका कुमारी, सौरभ तिवारी, हेलेन सोय, सावित्री पूर्ती आदि खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई और देश का नाम रौशन किया। प्रतियोगिता में जे के एस जे एम इंटर कॉलेज अदारडीह व प्रशांत XI की बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें प्रशांत XI ने 20 रन से प्रतिद्वंदी टीम को पराजित किया। विजेता टीम के कप्तान को मुख्य अतिथि हरेलाल महतो के करकमलों द्वारा नगद 20 हजार रुपये व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को नगद 15 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंसस प्रतिनिधि पद्मलोचन महतो, ग्राम प्रधान श्यामल चंद्र महतो, लक्ष्मीकांत महतो, राष्ट्रीय नारायणी सेना के प्रभारी जिलाध्यक्ष सनातन गोराई, प्रशांत आदित्यदेव, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे।

