केंद्र सरकार की ओर से मिला किसानों को बड़ा तोहफा : शैलेन्द्र सिंह

राजनगर किसान भवन में आज भाजपा प्रखंड कमेटी के विशेष बैठक रखी गई। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण आगामी 26 दिसंबर को संपन्न होगी। वही पूरे झारखंड प्रदेश में भाजपा की ओर से दो दिवसीय संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज राजनगर किसान भवन में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गया। इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सह गुमला के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के मौके पर कि केंद्र सरकार के द्वारा नौ लाख किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ ट्रांसफर कर दिया गया है।
