शौर्य दिवस,प्राणों की आहुति देने वाले की याद में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
शौर्य दिवस यात्रा समिति द्वारा गीता जयंती एवं तुलसी जयंती के अवसर पर राम मंदिर निर्माण में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.हल्दीपोखर में अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले राम कोठारी एवं शरद कोठारी की याद में प्रतिवर्ष समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें उनके बलिदानों को याद करते हुए उनके सत्य व त्याग के रास्ते में चलने का संकल्प लेते हैं.

समिति के लोग साथ ही साथ विश्व हिंदू प्रचारक के रूप में स्वामी विवेकानंद को भी इस बार याद किया गया वहीं सभी ने स्वामी विवेकानंद के पद चिन्ह एवं उनके आदर्शो पर चलने का निर्णय लिया मुख्य अतिथि के रूप में अरुणा सारंगी उपस्थित रही . वहीं सूरज मंडल ने कहा कि समिति राम मंदिर के निर्माण में अपने प्राणों की आहुति दिए हैं हम उन्हें आज याद कर रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम बोस, मोना राय, सूरज मंडल, लालटू दास, अरुणा सारंगी आदि उपस्थित रहे.
