टाटानगर रेल लोको शेड में क्रेन की शिलिंग टूटने से घटनास्थल पर हुई मौत
ओल्ड शेड के कर्मचारी विनोद महतो सुबह 6 से 2 की पाली में कार्यरत थे, लोको के विल शॉप में चक्के को शिफ्ट करने के दौरान क्रेन की शिलिंग टूट गई और वे शिलिंग की चपेट में आ गए, जहां आनन-फानन में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने विनोद महतो को रेलवे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी बड़ी संख्या में रेलवे अस्पताल पहुंचे और रेलवे के पुराने सुरक्षा उपकरणों को बदलने की मांग करने लगे,

वही रेलवे मेंस कांग्रेस के शशि मिश्रा ने बताया कि काम के दौरान रेलवे कर्मचारी क्रेन की सीलिंग टूटने से दुर्घटना के शिकार हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई उन्होंने रेल प्रबंधन से मांग की कि जल्द से जल्द सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुराने उपकरणों को बदला जाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो फिलहाल परसुडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
