चांडिल विधायक ने किया पी.सी.सी रोड की विधिवत उद्घाटन
चांडिल प्रखंड क्षेत्र के भादुडीह मे शनिवार को ईचागढ के विधायक श्रीमती सबिता महतो ने पीसीसी रोड का उद्घाटन किया। गांव में बुद्धेश्वर मार्डी के घर से केनाल की ओर कुल 8लाख 15 हजार की लागत से 6सौ फीट पीसीसी रोड बनाया गया है। शनिवार को विधायक सविता महतो ने विधिबद उद्घाटन किया.

पीसीसी पथ का उद्घाटन के पाश्चात्य विधायक ने गांव का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने भादुडीह पंचायत के तीन खराब पड़े जल मीनार का जायजा लिया। साथ ही लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।इस अवसर पर चांडिल मध्य जिला पार्षद ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू बर्मा, जिला सचिव बुद्देस्वर मार्डी, राहुल वर्मा, आनंद सिंह, मधु गोप आदि उपस्थित थे.

