अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण जमशेदपुर में भी दिखाया गया।

समरसता की नगरी नागपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज समारोप किया गया ।अभाविप ने अपने इस ऐतिहासिक 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन को COVID 19 के कारण पूरे देश में लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया । जमशेदपुर महानगर में भी विभिन्न जगहों पर इसका प्रसारण किया गया।

जमशेदपुर महानगर द्वाराआयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) जमशेदपुर महानगर संघचालक श्रीमान वी.नटराजन, एवं अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार कमलेंदु ने दीप प्रज्वलित कर LIVE कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत से किया गया,कार्यक्रम में मंच संचालन सिद्धार्थ सिंह ने किया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 व 26 दिसंबर को डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति मंदिर रेशम बाग,नागपुर में आयोजित किया गया । जिसका उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह श्रीमान भैयाजी जोशी व अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री ने किया। कार्यक्रम का Live प्रसारण देश भर के 4000 स्थानों में किया गया जिसे 3 लाख से अधिक कार्यकर्ताओ ने देखा ।इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार कमलेंदु ,प्रदेश सह मंत्री बापन घोष, अखिल सिंह,बिनय कुमार,नगर उपाध्यक्ष अरविंद पंडित,विनोद सर,डॉ.अपराजिता कुमारी, अनिप अनुरंजन,दीपक भट,अभिषेक कुमार,अभय सिंह,प्रीतम सिंह,आदि कार्यकर्ता एवं सोनू ठाकुर, अमिताभ सेनापति, रवि प्रकाश सिंह सतनाम सिंह आदि पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!