भाजपा के पुर्व सांसद प्रतिनिधि के भाई का चौका में तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आने पर मौत।
चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित झाबरी के पास ट्रेलर के चपेट में आने से भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुषैण महतो के भाई भूषण चंद्र महतो लगभग ( 52) वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं। घटना शनिवार के करीब दोपहर 1:30 बजे की है। मृतक चौका थाना क्षेत्र के दिनाई का रहने वाला था। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद दिरलंग गांव में मातम पसर गया।

घटना की सूचना मिलने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के बड़े भाई सुसैन महतो एवं अन्य सदस्यों को सांत्वना दी तथा ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वे मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ खड़े है। हरेलाल महतो ने अपने एम्बुलेंश से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजवाया।


