टाटानगर रेलवे स्टेशन के लोको फाटक के निकट मालगाड़ी की 4 बोगियां बे पटरी हो गई

इस घटना से पूरे टाटानगर रेल प्रबन्धन में हड़कंप मच गया, बता दे इस घटना से टाटा हावड़ा डाउन लाइन पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया

2020 का अंतिम माह चक्रधरपुर मंडल के लिए दुर्घटनाओं से भरा रहा जहां 1 सप्ताह पहले राउरकेला के ब्रांच लाइन विमल गढ़ के पास माल गाड़ियां रोल डाउन हो गई तो वहीं 3 दिनों पहले आदित्यपुर रेलवे यार्ड में माल गाड़ी की दो बोगियां बे पटरी हो गई जिस से पूरी तरह से टिस्को की ढुलाई प्रभावित हो गई वही अगर हम आदित्यपुर और विमलगढ़ में रेल दुर्घटनाओं की बात करें कुल मिलाकर रेलवे को सवा 3 सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जहां इस घटना में इंजन और मालगाड़ी के 58 बोगियां रेल के खंभे, ट्रेक्शन सभी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके मरामतिकरण का कार्य वर्तमान समय मे भी जारी है वही रविवार की शाम 11 नंबर डाउन लूप लाइन से मेन लाइन होते हुए जे सी पी यार्ड के तरफ जा रही मालगाड़ी की चार बोगियों के पटरी होने से रेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया,डाउन लाइन जाम रहने के कारण बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को अपलाइन से खड़कपुर के लिए रवाना किया गया जबकि डाउन लाइन से गुजरने वाली माल गाड़ियों को अभी जहां-तहां रोका गया है जानकारी के अनुसार रेलवे पॉइंट डिस्टर्ब होने की वजह से यह हादसा हुआ है पर इस संबंध में एआरएम विकास कुमार ने जांच की बात कह कर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया, बता दे इस घटना से डाउनलाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गया, जहां रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंचकर राहत के कार्य में जुट गई है इस घटना से रेलवे को एक बड़ा नुकसान हुआ है वही रेल कर्मचारी डाउन लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं ताकि ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!