मृतक शाहजहां परवीन के परिजन और झामुमो नेताओं ने आज चाईबासा के एसपी से मिलें और सास ,ससुर ,ननद को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का मांग कि

बताया जा रहा है कि मृतक शाहजहां परवीन का शादी चार महीने पहले मझगाँव के रहने वाले मो.शोएब के साथ हुआ था,वहीं 28 नवम्बर को ससुराल में शाहजहां परवीन मृत पायी गई ,वहीं मृतक शाहजहाँ परवीन के परिजनों ने कहा कि यह आत्म हत्या नही बल्कि हत्या किया गया हैं ? वहीं मृतक शाहजहाँ परवीन के परिजनों ने चाईबासा मझगाँव थाना में पहुँचकर पति, सास ,ससुर ,ननद कुल पाँच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था…बताया जा रहा है कि मृतक लड़की शाहजहां परवीन पोटका के हल्दीपोखर की रहने वाली थी ।

वहीं झामुमो नेता सेख सलीम सहजादा और लडक़ी का मामा नसीम अख़्तर ने कहा कि
शाहजहां परवीन की हत्या किया गया हैं, ससुराल वाले काफी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थें,पति, सास, ससुर ,ननद कुल पांच लोग दोसी हैं,पुलिस ने केवल पति और भैसुर को जेल भेजा हैं,जबकि तीन अन्य लोग सास, ससुर ,ननद को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार नही किया हैं, हमलोग चाहते हैं अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो और उन्हें भी कठोर से कठोर सजा मिलें।