राष्ट्रीय कांग्रेस का 135 वां स्थापना दिवस की तैयारी

28 दिसंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 135 वां स्थापना दिवस है. इधर सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस पार्टी के 133 वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की कवायद में जुटी हुई है. जानकारी देते हुए आदित्यपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि 135 वें स्थापना दिवस के मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के 35 वार्ड से सैकड़ों लोग कांग्रेस की सदस्यता लेंगे और इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, पार्टी की वरिष्ठ नेता रमा खलखो आदि मौजूद रहेंगी. वैसे यह कार्यक्रम कांड्रा फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेसियों के जुटान होने का अनुमान है.