रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता

लौहनगरी जमशेदपुर एक ऐसा शहर जो हर आपदा की घड़ी में एकजुट होकर विषम से विषम परिस्थितियों को पार कर लेता है. भले यहां लोहे का उत्पादन होता है, लेकिन यहां के इंसानों में इंसान बसता है. वैश्विक आपदा की घड़ी में जब बड़े- बड़े संस्थानों ने अपनी भूमिका सीमित कर ली थी, वैसे समय में भी जमशेदपुर की जनता घूम- घूम कर जरूरतमंदों को अनाज पानी मुहैया करा रही थी. वैसे जमशेदपुर शहर की एक और खासियत है. वो ये कि इस शहर में कभी किसी को खून की कमी से मरते नहीं सुना गया. उसका सबसे बड़ा कारण शहर की सामाजिक संस्थाएं हैं. जिन्होंने समय-समय पर रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान शिविर आयोजित कर जमशेदपुर ब्लड बैंक की जरूरतों को पूरा किया है. आपको बता दें, कि बिहार- झारखंड में सबसे ज्यादा एक दिन में रक्त संग्रह का रिकॉर्ड सरायकेला- खरसावां जिला के उद्गम संस्था के नाम है. जबकि दूसरे स्थान पर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब है, और तीसरे स्थान पर जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी.

इसके अलावा छोटी-बड़ी सैकड़ों रक्तदानी संस्थाएं हैं, जो समय- समय पर जमशेदपुर ब्लड बैंक अथवा अलग-अलग इलाकों में शिविर लगाकर रक्तदान कराते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करती है. रविवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर कॉलोनी स्थित आधारशिला टावर में नरेंद्र मोदी फैंस क्लब की ओर से पांचवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शिरकत की और रक्त दाताओं की हौसलाफजई की. नरेंद्र मोदी फैंस क्लब लॉकडाउन के समय में भी रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान आयोजित कर जमशेदपुर ब्लड बैंक को खून उपलब्ध कराया था. जिससे सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकी थी. रक्त दाताओं की हौसलाफजई करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने रक्तदान को महादान बताया और कहा यही एक ऐसा दान है, जिसे आर्टिफिशियल तरीके से नहीं दिया जा सकता. निश्चित तौर पर किसी की जान बचाने में प्रयोग लाए जाने वाला खून किसी ना किसी ने दान ही किया होगा. उन्होंने आम लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की. वहीं संस्था के संरक्षक सतीश शर्मा ने हर विषम परिस्थितियों में शहर वासियों को हर संभव रक्त मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. वैसे नरेंद्र मोदी फैंस क्लब की ओर से हर वक्त जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया जाता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!