नारी सशक्तिकरण एवं होली के पावन शुभ अवसर पर दीया एकजुटता का पैगाम।

दी मिलानी के महिला सदस्यों के द्वारा संचालित ” निवेदिता ” के महिला सदस्यों ने मिलकर आज ” अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ” के पावन दिन पर नारी सशक्तिकरण एवं होली के पावन शुभ अवसर पर दीया एकजुटता का पैगाम.

आज दिनांक 8 मार्च 2023, जहां पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है एवं भारतवर्ष में इसके साथ साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास वातावरण में मनाया जा रहा है. वहीं जमशेदपुर के बहुचर्चित पुराने संस्थाओं में से एक ” दी मिलानी ” के महिला सदस्यों के द्वारा संचालित ” निवेदिता ” की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं भाईचारे का पर्व यानि खुशहाली का स्वागत लाने वाले, अमन, चैन, शांति का महापर्व ” होली ” के पावन शुभ अवसर पर हर्षोल्लास वातावरण में जहां मनाया गया. वहीं महिला सशक्तिकरण एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में धरातल में रह रहे उन जरूरतमंद लोगों के लिए मानव सेवा के तहत मानव सेवा का आज संकल्प लिया गया. संस्था निवेदिता निरंतर धरातल में रह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करते रहते हैं. आज सभी महिला सदस्यों ने मिलकर ऐसे मानव सेवा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया एवं भगवान से प्रार्थना किया गया की सभी के घरों में खुशहाली बरकरार रहे और सभी के जीवन में अमन, चैन, सुख, शांति कायम रहे.

” Sanstha- Nivedita ” – Soumi Banerjee, Bhanumati Guha, Jayanti Das, Deepa Bhowmick, Sima Sarkar, Rupa Chatterjee, Rumi Bagchi, Kakoli Tarafder, Rina Bhattacharya, Mousumi Bhattacharya, Manosi Dutta, Keya Kundu, Pritilekha Ray.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!