चाकुलिया : शहर के श्याम वाटिका में 17 मार्च से शुरू होगा दो दिवसीय श्याम महोत्सव।

चाकुलिया शहर के स्टील फैक्ट्री स्थित श्याम वाटिका में आगामी 17 मार्च शुक्रवार से दो दिवसीय श्याम महोत्सव का शुभारंभ होगा l इस दौरान आयोजक श्री श्याम युवा सत्संग समिति चाकुलिया के द्वारा महोत्सव को रंगारंग एवं भव्य बनाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है l तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 17 मार्च शुक्रवार को दोपहर 3 से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन होगा l वही 18 मार्च शनिवार को सुबह 7 बजे से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी l इसके बाद पूजा – अर्चना , कथा , सत्संग के साथ ही शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा l श्याम पाठ वाचक के रूप में उत्तर प्रदेश के कानपुर से आ रहे विजय जी शर्मा के द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा , जबकि भजन संध्या कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आ रहे भजन गायक सूरज शर्मा , तुषार चौधरी और चाकुलिया के अमित शर्मा के द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी l इसके अलावा उड़ीसा के कटक से श्याम मित्र मंडल को भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है l श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 23 वां महोत्सव में अलौकिक श्रृंगार भव्य दरबार एवं छप्पन भोग विशेष आकर्षण होगा l
