सरायकेला जिले के खरसवाॅ थाना ने नक्सल दास्ता के समर्थक सदस्य को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस खरसावां के पास गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

खरसवाॅ थाना प्रभारी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की एक महत्वपूर्ण सहयोगी चाईबासा से खरसावां होते हुए जाने वाला है, जो नक्सल दस्ता को गोली बारूद आदि मुहैया करवाता है। उक्त सूचना के आलोक में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस छापेमारी टीम में शामिल हुए खरसावां थाना प्रभारी पुआनि प्रकाश कुमार रजक, राजू राणा व सैट टीम सशस्त्र बल के द्वारा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस खरसावां के पास पक्की सड़क पर सतर्कता पूर्वक आने जाने वाले लोगों का मध्य नजर रखते हुए। सघन चेकिंग लगाया गया। इस चेकिंग के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति खरसावां तरफ से कुचाई की ओर जा रहा था। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम जैकी पारधि, गांव हिरापुर, जिला कटनी मध्य प्रदेश बताया। वहीं पुलिस द्वारा तलाशी लेने के दौरान उक्त युवक से प्रिंटेड नक्सल साहित्य पार्टी संविधान एवं एक मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से नक्सली दस्ता के लिए गोली बारूद मुहैया कराते थे। गोली बारूद लाने के लिए एडवांस में पैसा लाने झंरझरा जा रहा था। इस संदर्भ में खरसावां थाना कांड संख्या 105/2020 वि, धारा 120वी भादवी एवं 17 सी एल ए दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!