बहरागोड़ा पूर्व उपमुखिया ने को वैशाखी व आर्थिक सहायता देकर किया सहयोग।

बहरागोड़ा: राजलाबांध पंचायत के राजलाबांध निवासी संजय नायक का 21 वर्षीय पुत्र बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था l इलाज के बाद पैर में अधिक चोट लगने के कारण घायल को चलने में दिक्कत हो रही थी l इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत के पूर्व उपमुखिया सह समाजसेवी जगदीश राय को दी l पूर्व मुखिया ने पूर्व स्वास्थ मंत्री डॉ. दिनेश कुमार सारंगी से बात कर घायल को वैशाखी और आर्थिक सहायता दी l मौके पर समीर नायक, गीता बैठा, अजीत बैठा समेत कई लोग मौजूद थे l