आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 34 में बन रहे छठ घाट का काम स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए रुकवाया


सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 34 में बन रहे छठ घाट का काम स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए रुकवा दिया. इसकी सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे. हालांकि मेयर ने भी छठ घाट के निर्माण कार्य में अनियमितता को सही पाया और काम करा रहे मुंशी को कड़ी फटकार लगाते हुए ठेकेदार को तलब किया. हालांकि ठेकेदार शहर में नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया, कि काम के नाम पर संवेदक द्वारा लीपापोती किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया. वहीं मेयर ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा जैसा काम स्थानीय जनता चाहेगी वैसा ही काम कराया जाएगा. उन्होंने छठ घाट को जनहित का काम बताया और कहा फिलहाल जो काम हो रहा है, उससे उन्हें संतुष्टि नहीं है. जितना का टेंडर हुआ है, उससे फिलहाल काम हो रहा है. सौंदर्यीकरण आदि के लिए फिर से टेंडर निकाला जाएगा, लेकिन किसी भी कीमत पर काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बताया जाता है कि वर्षों से वार्ड 35 के बाबा कुटी एवं बंता नगर की जनता के लिए छठ घाट की मांग को देखते हुए नगर निगम ने वार्ड की जनता को छठ घाट का सौगात दिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा बगैर सूचना पट्ट के काम कराया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों को शंका होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. फिलहाल मेयर के फटकार और स्थानीय लोगों के विरोध पर काम रोक दिया गया है.
