विधायक संजीव सरदार के पहल पर तेंतला मे लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, भीड़ उमड़ी ।
चयनीत मरीजों का गंगा मेमोरियल ऑस्पताल मे नि:शुल्क ऑपरेशन होगा
जमशेदपुर : पोटका के विधायक संजीव सरदार के पहल पर वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड की तत्वधान मे गंगा मेमोरियल ऑस्पताल मानगो जमशेदपुर की ओर से एक दिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. इस शिविर मे पोटका के अलावा जमशेदपुर, रांजनगर, मुसाबनी, घाटशिला, डुमरिया, बहरागोड़ा आदि प्रखंड क्षेत्र से कुल 461 मरीज पहुंचे, जिसकी स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई दिया. इस दौरान 100 से अधिक मरीजों का चयन नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार एवं गंगा मेमोरियल ऑस्पताल के प्रमुख डॉ नागेंद्र सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर विधायक श्री सरदार ने कहा कि स्वास्थ्य चिकित्सा मे पोटका विधानसभा को उत्कृष्ठ बनाया जायेगा, जिसके तहत सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अपने स्तर से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे, किसी को चिकित्सा सेवा का अभाव नहीं होने दिया जायेगा. गंगा मेमोरियल ऑस्पताल एक प्राइवेट ऑस्पताल है, लेकिन यहां गरीबों की चिकित्सा सेवा मे किसी तरह का कमी नहीं होने दिया जाता है. गंगा मेमोरियल ऑस्पताल को आनेवाले दिनों मे एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से क्षेत्र के मरीजों को ईलाज के लिए जमशेदपुर भेजा जायेगा. मौके पर गंगा मेमोरियल ऑस्पताल के प्रमुख डॉ नागेंद्र सिंह ने कहा कि पोटका के विधायक संजीव सरदार लोगों की सेवा मे कमी नहीं करते है. उनका भी यही उद्देश्य है कि चिकित्सा के अभाव मे किसी की मृत्यु नहीं हो. इसी के तहत प्रतिवर्ष अपने मां गंगा देवी की स्मृति मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते है, जहां से चयनीत मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाता है. आनेवाले दिनों मे भी यह सेवा जारी रहेगा. कार्यक्रम मे पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सीएस डॉ एके लाल, जिप सदस्य हीरणमय दास, पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया अमृत माझी, पंसस चरण सिंह, आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, भागात बास्के, पूर्व मुखिया दीपांतरी सरदार, उपमुखिया सहदेव पात्र, ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार, विश्वनाथ सोरेन, अर्धेंदु गोप, वार्ड सदस्य अबंती सरदार, छंदारानी सिंह, डोबो चाकिया, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित थे.
जिन्होंने दिया सेवा
तेंतला मे आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मे गंगा मेमोरियल ऑस्पताल के प्रमुख डॉ नागेंद्र सिंह के अलावा जानेमाने चिकित्सक डॉ हरप्रित सिंह, डॉ ललित मिंज, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ सूरज कुमार मुर्मू, डॉ अभिषेक, डॉ इशानी चक्रवर्ती, डॉ देव कुमार, डॉ राजीर आदि ने सेवा प्रदान किया. इस दौरान मरीजों का इसीजी, ब्लॉड सुगर, प्रेसर आदि कि नि:शुल्क जांच किया गया.