सामूहिक विवाह को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन।


धनबाद: मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा सोमवार को 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएगी। कार्यक्रम का आयोजन आपणो घर परिसर में किया जाएगा । संस्थापक अध्यक्ष साधना देवरालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी महिला समिति पिछले 6 महीना से सामूहिक विवाह के तैयारी में लगी हुई थी और ग्रामीण क्षेत्रों से 11 जोड़ी आदिवासी का विवाह 13 मार्च को आपणो घर परिसर में करवाया जाएगा जिसमें एक बेटी के विदाई में जो भी परंपराएं होती है वह मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा निभाएगी, पिछले वर्ष भी हीरक शाखा ने 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया था ।
संवाददाता सम्मेलन में
शाखा अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजेता अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वृंदा तायल व अन्य सदस्य आयोजकों ने संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थी ।