रमजान का पावन महीना शुरू होते ही ” रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ” ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं पीएसएफ को किया सम्मानित.

भाईचारे का महापर्व ईद के एक माह पहले आज रमजान का पावन महीना शुरू होते ही ” रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ” टाटानगर के सचिव मोहम्मद इम्तियाज अहमद एवं अध्यक्ष मोईजुर रहमान जी के अगुवाई में, रेलवे इंस्टिट्यूट टाटानगर परिसर में, एक फेयरवेल सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अपने पूरे कार्यकाल में अतुलनीय योगदान देते हुए सेवानिवृत्त होने पर हाजी मोहम्मद यूसुफ साहब- टीटीई, शाहिद रजा खान- प्रधानाध्यापक केंद्रीय विद्यालय एवं कुर्बान अली- ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट, जी को फूलों का गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह देकर जहां सम्मानित किया गया. वहीं निरंतर ” रेलवे मुस्लिम एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ” के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर को सुचारू रूप से संचालन करने में महत्वपूर्ण सहयोगी के रुप में जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार जी को उनके द्वारा निरंतर अतुलनीय सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया. सबसे महत्वपूर्ण रहा केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शाहिद रजा खान जी ने, अपने वक्तव्य में सिर्फ और सिर्फ शिक्षा यानी तालीम पर ही जोर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कि हर परिवार में अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा प्रदान करने का बीड़ा उठाना होगा. वहीं टीटीई से सेवानिवृत्त हुए हाजी मोहम्मद यूसुफ साहब ने कहा कि ” हज ” के दौरान उनके अंदर उनके अभिभावकों के द्वारा प्रदान किया गया शिक्षा यानी तालीम के वजह से उन्हें परदेस में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ एवं कंप्यूटर में काम के जिम्मे के साथ साथ, एक समय ऐसा आया कि उन्हें जेरॉक्स मशीन भी चलाना परा. और यह सब कुछ मुमकिन हुआ उनके शिक्षा यानी तालीम के वजह से. जिसके चलते हाजी मोहम्मद यूसुफ साहब को कई सम्मान से नवाजा गया. और आज इन दोनों को अपने शिक्षा यानी तालीम पर फक्र है और शुक्रगुजार करते हैं अपने माता-पिता दूरदर्शी सोच एवं उनके आदर्शों के. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने, अपने संकल्पों के साथ कहा, भविष्य में भी रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सभी कार्यों में अपना सहभागिता निभाएगा. इस मौके पर कमेटी के सचिव इम्तियाज अहमद, अध्यक्ष मोईजुर रहमान, शेख फरीद, साजिद रज़ा, शकील अहमद, एस. अख्तर, हाजी फ़ज़ल, फरहानुदीन, मो. अरमान, आर. रहमान, वाहिद अली, हाजी मो मजहर, मो. एतेशामुदीन, मो. सज्जाद, कौसर, तनवीर जैकी, इरशाद कलाम मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!