जागरूकता अभियान : विश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को किया टीबी के प्रति जागरूक।

जमशेदपुर । विश्व क्षय रोग (तपेदिक) दिवस के दिन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी अहमद के निर्देश पर टीबी रोग के प्रति जागरूकता अभियान स्ट्रेट माइल रोड स्थित साकची के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया. कमलेश ने बताया कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2023 की थीम “हाँ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” के आधार पर किया गया . वही टीबी हारेगा , देश जीतेगा जैसे नारे लगाए गए एवं जन-जन का यही हो नारा, टीबी मुक्त हो शहर हमारा….। की शपथ दिलाई गयी. टीबी रोग के लक्षण के बारे में बताया गया और इससे जागरूक रहने के टिप्स दिए गए. मुख्य रूप से समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा , मोहम्मद रिजु सहित गणमान्य लोग शामिल रहे।

जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसांवा जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो निवासी 40 वर्षीय सूरज कालिंदी को बाइक से आए अपराधी ने शुक्रवार देर शाम गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. इधर, परिजनों ने सूरज को घायल अवस्था में इलाज के लिए तत्काल टीएमएच पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. कपाली ओपी प्रभारी सुनिल भोक्ता ने बताया कि सूरज अपने घर पर था. तभी बाइक से एक व्यक्ति आया और सूरज को घर से बुलाकर बाहर ले गया. बातचीत के दौरान उसने सूरज पर फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस नेता सह वायनाड लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल गाँधी को दो वर्ष की सजा के बाद उनके लोकसभा के सदस्यता को रद्द कर दिया गया हैं, इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी मे उबाल हैं, जमशेदपुर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को साकची गोलचक्कर पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया.

सभी ने इस दौरान काला बिल्ला लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया, इन्होने कहा की केंद्र सरकार लगातार देश के संपत्ति को निजी हाथों मे सौंप रही हैं और राहुल गाँधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही हैं, ऐसे मे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री राहुल गाँधी को निजी क्षति पहँचाने पर तुली हैं, यहाँ तक की इस काम के लिए सरकारी एजेंसी और सरकारी संस्थाओं का भी दुरूपयोग किया जा रहा हैं, जो शर्मनाक हैं, और इसका विरोध लगातार कांग्रेस पार्टी करते रहेगी।

मारवाड़ी समाज के महिलाओं द्वारा की जाने वाली पूजा गणगौर का समापन शुक्रवार को हो गया, इस उपलक्ष्य मे तमाम महिलाओं ने नदी घाट पर पहूंचकर गणगौर का विसर्जन किया.

बताया जाता हैं की मारवाड़ी समाज की महिलाएं इक्कठा होकर लगातार 18 दिनों तक इस पूजा को करती हैं, इसमे भगवान भोले नाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती हैं, मान्यता हैं की सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग के लंबे आयु की कामना लिए एवं कवारी युवतियाँ भगवान शिव के तरह वर पाने की कामना लिए इस पूजा को लगातार 18 दिनों तक करती हैं, इसके अंतिम दिन पूजन के बाद नदी घाट पर पहूंचकर गणगौर का विसर्जन किया जाता हैं, साकची स्थित मानगो नदी घाट पर बड़ी संख्या मे महिलाओं ने गणगौर के साथ पहूंचकर पूजा अर्चना की जिसके बाद विसर्जन किया गया, मारवाड़ी सम्मलेन के द्वारा इस दौरान विसर्जन की तमाम वैवस्थाएं की गई थी.

:जमशेदपुर में मुस्लिम समाज के लिए रमजान के पहला जुम्मा की नमाज मैं लोगों का जनसैलाब मस्जिदों में उमड़ा जहां लोग रोजे की हालत में खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते नजर आ रहे थे.मुस्लिम समाज के लिए सभी महीनों से अव्वल माहे रमजान का महीना मानव बरकत का महीना आ गया है। जिस में एक माह तक मुस्लिम समाज के लोग रोजे की हालत में अपने खुदा के इबादत कर गुनाहों की माफी के अलावा अच्छी जिंदगी की फरियाद करते हैं। इसी के तहत रमजान के पहला जुम्मा मैं जमशेदपुर के सभी मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था कड़कड़ाती धूप में लोग रोजे की हालत में जुम्मे की नमाज अदा करते नजर आ रहे थे रमजान के महीने में लोग इबादत के साथ-साथ रोजे की हालत में अपना वक्त बिताते हैं। इस साल 24 मार्च से शुरू हुआ रमजान जो महीने भर तक चलेगा जिस में मुस्लिम समाज के लोग अपनी हैसियत के मुताबिक खानपान और इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं।

कपाली आगजली मामला में तीन हिरासत में भेजा गया सलाखों के पीछे

सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कपाली बस्ती में विगत 15 फरवरी 2023 को रात करीब 7 बजे कपाली निवासी लादेन महतो को किसी बात को लेकर कपाली निवासी राहुल सिंह,मंगल माझी समेत भोलू अंसारी ने डब्बे पर रखे पेट्रोल छिड़क कर लादेन महतो को आग लगा कर घायल कर दिया गया था आनन-फानन में इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जिसका इलाज चल रहा था उसी बीच घायल के परिजन और आगजली कांड के तीनों आरोपियों के द्वारा एक लिखित एग्रीमेंट बनाकर दूसरे अस्पताल में अच्छे इलाज करवाने और पूरा खर्च देने की बात एग्रीमेंट पर लिखी गई थी फिर उसके बाद एमजीएम अस्पताल से रेफर कर साक्षी स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया और घायल का इलाज भी चल रहा था और एग्रीमेंट के मुताबिक इलाज का सारा खर्च भी दिया जा रहा था
कुछ दिनों से आगजली घटना करने वाले तीनों युवकों के द्वारा अस्पताल का खर्च नहीं दिया जा रहा था जिसके चलते घायल लादेन माहतो के परिवार वालों ने कपाली ओपी पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!