11000 वोल्ट का बीजली तार नीचे आ जाने से खेती करने में हो रही है कई सारी परेशानियां
पोटका जुड़ी पंचायत के नयाग्राम में 11000 वोल्ट का बीजली तार नीचे आ जाने से खेती करने में हो रही है कई सारी परेशानियां बिजली विभाग को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से बोला गया मगर फिर भी नहीं हुआ सुधार डर डर कर किसान कर रहे हैं खेती.

आपको बता दें कि पोटका के जुड़ी पंचायत अंतर्गत हल्दीपोखर गिरी भारती हाई स्कूल से 11000 वोल्ट का तार खेत के रास्ते चापी गांव ले जाया गया है मगर बीच में 11000 वोल्ट का तार नीचे आ जाने से खेती करने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जमीन से महज 5 फीट की ऊपर बिजली का तार है समय रहते यदि बिजली के तार को ऊपर नहीं उठाया जाता है या हटाया नहीं जाता तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है.
