फायरिंग के आरोपी बजरंग नायक को एक देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोपी बजरंग नायक को एक देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि आदित्यपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार को विद्युत नगर में गोलीबारी हुई है, जिसके सत्यापन और अनुसंधान के क्रम में आरोपी बजरंग नायक की संलिप्तता सामने आयी, जांच के क्रम में पाया गया कि आरोपी द्वारा राम ज्ञान पंडित एवं उनके परिवार को टारगेट कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई है. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के दुकान में छापेमारी करने पर वह दुकान से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में आरोपी के दुकान से ही लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया. साथ ही कैश काउंटर से ही एक देसी कट्टा भी बरामद किए जाने की बात उन्होंने बतायी. एसपी ने बताया कि ज्ञान पंडित और आरोपी का दुकान अगल- बगल ही है और दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इसलिए गिरफ्त में आए आरोपी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.
