2020 के अंतिम महीने में चक्रधरपुर रेल मंडल का दुर्घटनाओं से नाता नहीं टूट रहा
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के अपलाइन का है जहां पारादीप से भिलाई स्टील प्लांट जा रही मालगाड़ी की बोगियां कपलिंग टूट जाने की वजह से दो भागों में विभाजित हो गई बता दें इस घटना से पूरे रेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.

कुछ दिनों पहले राउरकेला के ब्रांच लाइन विमल गढ़ के पास माल गाड़ियां रोल डाउन हो गई तो वहीं एक सप्ताह पहले आदित्यपुर रेलवे यार्ड में माल गाड़ी की दो बोगियां बे पटरी हो गई जिस से पूरी तरह से टिस्को की ढुलाई प्रभावित हो गई वही अगर हम आदित्यपुर और विमलगढ़ में रेल दुर्घटनाओं की बात करें कुल मिलाकर रेलवे को सवा 3 सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जहां इस घटना में इंजन और मालगाड़ी के 58 बोगियां रेल के खंभे, ट्रेक्शन सभी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके मरमतिकरण का कार्य वर्तमान समय मे भी जारी है 2 दिन पहले 11 नंबर लुप लाइन में मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी हो गई पुनः बुधवार को पारादीप से भलाई स्टील प्लांट कोयला के बुरादा को लोड कर टाटानगर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 से अप लाइन से जा रही थी जहाँ कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी 50 से 100 मीटर की दूरी के 2 भागों में विभाजित हो गई जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया,वही रेल प्रबंधन द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

