झारखंड सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण सभी मेला समितियों को बंद रखने का आदेश
झारखंड सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण सभी मेला समितियों को बंद रखने का आदेश आगरा क्या है. जिसको लेकर कपाली स्थित एक होटल में कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया श्री महतो ने प्रेस के माध्यम से बताया कि टुसू मेला झारखंड के एक धरोहर मेला है और इस मेले के लिए सरकार से आग्रह किया कि करोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन के साथ मेला करने का आदेश देने की कृपया करें. इसको लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कुड़मी सेना मिलेंगे. इस अवसर पर नारायण चंद्र महतो(केंद्रीय महासचिव), ललित महतो (मुख्य संरक्षक), सुजीत महतो (इचागढ़ प्रभारी कुड़मी सेना), बादल महतो (केंद्रीय सचिव), आनंद महतो, शरद महतो सुमित महतो आदि उपस्थिति।
