मीडिया में 11000 वोल्ट मामले की खबर चलते ही, बिजली के तार को ऊपर उठा दिया गया, ग्रामीण काफी खुश
24 घंटा के अंदर खबर का असर हुआ है जिसको लेकर स्थानीय लोगों एवं किसानों ने मीडिया वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया किसानों एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 महीने से वे बिजली के 11000 वोल्ट के तार के नीचे आ जाने से काफी परेशान थे जिसको लेकर कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली के तार को उठाया नहीं गया था मगर मीडिया में खबर चलते ही बिजली के तार को ऊपर उठा दिया गया है ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं.

मामला के संबंध में बता दे कि पोटका की जुड़ी पंचायत अन्तर्गत गिरी भारती हाई स्कूल से चांपी तक 11000 वोल्ट का तार खेत होते हुए गया है किसी कारण से 11000 वोल्ट का तार जमीन से पाँच फिट ऊपर आ गया था इसको लेकर किसान काफी डर डर कर अपना खेती कार्य संपन्न किए बिजली के तार के वजह से खेती कार्य में ट्रैक्टर का प्रयोग नहीं हो पाया मजदूर नहीं लगे ज्यादा पैसा देकर किसानों को खेती करना पड़ा पिछले से किसान के लोग काफी परेशान है विभाग को सूचना दी गई बिजली के तार को ऊपर नहीं उठाया गया बिजली विभाग द्वारा लिया गया है काफी खुश नजर आ रहे हैं सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दीया है.
