जुगसलाई नगर परिषद “आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन कर विशेष कैंप लगाया गया
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से जुगसलाई नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अग्रसेन भवन में विशेष कैंप लगाया गया जहां होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, जल कर, डोर टू डोर यूजर चार्ज और जन्म मृत्यु प्रमाण से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया वहीं जानकारी देते हुए नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बताया कि बहुत सारे लोग किसी कारणवश होल्डिंग टैक्स जलकर भुगतान के लिए ऑफिस नहीं पहुंच पाते साथ ही जानकारी के अभाव में उन्हें काफी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में जुगसलाई नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इस तरह के कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास जुगसलाई नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है जहां इस शिविर में उपस्थित होकर स्थानीय लोग टैक्स का भुगतान भी कर रहे हैं जहां इस शिविर से आम लोगों को फायदा हो रहा है तो वही सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति हो रही है.
