किन्नर समाज के लोगों ने उत्थान जेएसआर संस्था के बैनर तले गरीब जरूरतमंदों को भोजन कराया
त्थान जेएसआर संस्था के द्वारा किन्नर समाज के लोगों ने साल के अंतिम दिन टाटानगर स्टेशन के निकट जरूरतमंद के बीच भोजन का वितरण कर 2020 को विदाई दी और ऊपर वाले से आने वाला वर्ष सभी के लिए खुशियां लेकर आए इस की प्रार्थना की.

यह साल सभी के लिए दुखों से भरा रहा जहां वैश्विक महामारी की चपेट में पूरे विश्व के आने से आम जनमानस पूरी तरह से प्रभावित हुआ इतना ही नहीं दूसरों के रहमों करम पर अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले किन्नरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई, आने वाला साल सभी के लिए खुशियों से भरा रहे इसकी कामना करते हुए किन्नर समाज के लोगों ने उत्थान जेएसआर संस्था के बैनर तले गरीब जरूरतमंदों को भोजन कराया और ऊपर वाले से आने वाला साल खुशियों से भरा रहे इसकी कामना की,वही किन्नर समाज के सोनम ने बताया कि इस साल समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ, दुखों से भरा हुआ इस साल का यह अंतिम दिन है अगला साल खुशियों से भरा हो सभी की मनोकामना पूरी हो इस कामना के तहत गरीब जरूरतमंदों के बीच उनके द्वारा भोजन कराया गया.
