2020 की आज विदाई ,जमशेदपुर जिला प्रशासन ने दिया सख्त हिदायत, नियमों को तोड़नेवालों को बख्शा नहीं जाएगा.
कोरोना महामारी के दौर के बीच 2020 की आज विदाई हो रही है. इधर जमशेदपुर जिला प्रशासन ने ड्रंक एंड ड्राइव के अलावा शहर व आसपास के होटलों, रेस्टोरेंट एवं क्लबों को सख्त हिदायत दे दिया है कि किसी भी कीमत पर हुड़दंगियों एवं COVID 19 के नियमों को तोड़नेवालों को बख्शा नहीं जाएगा. इधर गुरुवार को जिले के एडीएम लॉ एंड आर्डर दिनेश लाल ने शहर के सभी सोसायटी संचालकों के साथ बैठक कर, रात दस बजे के बाद किसी भी तरह के जश्न वगैरह मनाने पर प्रतिबन्ध होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 लाख की आबादी वाले शहर में बड़ी मुश्किल से कोरोना को काबू किया जा सका है, ऐसे में अगर फिर से लापरवाही बरती गई तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी. आपको बता दें कि जमशेदपुर में भी लगभग 19 हजार लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनमे से 374 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाह रही है. एडीएम ने साफ तौर पर फरमान जारी कर दिया है, कि सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
