कंपनी लोगो के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल
साल के अंतिम दिन वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को पोटका प्रखंड के पहाड़ भांगा की तलहटी में की गई इसमे आदर्श बिल्डर्स एव डेवलोपेर्स से जुड़े सभी कर्मचारी, क्रेता एव सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे यहाँ कम्पनी के निर्देशक दीपक भंडारी ने कहा कि कोरोना काल के उतार चढ़ाव में भी कंपनी सभी लोगो के विश्वास और भरोसा दिलाने में सफल रही कम्पनी आगे भी यू ही सभी के साथ भरोसा दिलाने काम करेगी.इस अवसर पर मनोज परमानिक,विकास कुमार,पूजा गुप्ता, सोनम, प्रियंका पांडेय, ज्योति चौबे, अनुश्री, सुकुमार आदि मौजूद रहे.
