सड़क दुघर्टना
राजनगर थाना क्षेत्र के बलिया साईं के समीप गाय को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो यात्री वाहन (टाटा मैजिक) से टकराई दोनों वाहन हुआ छतिग्रस्त किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाईबासा से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो और जमशेदपुर से यात्री वाहन यात्री लेकर चाईबासा की ओर जा रही थी इस बीच बलिया साईं के समीप अचानक रोड पर गाया जाने से है बोलेरो के ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और टाटा मैजिक यात्री वाहन को सीधे टक्कर मार दी दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए यात्री वाहन में लगभग 4 से 5 यात्री सवार थे सभी सुरक्षित हैं वही बोलेरो में 2 लोग सवार थे दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे हो यात्री वाहन के ड्राइवर से बात करने पर पता चला है कि हम बिल्कुल सही रास्ते पर थे हैं तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो मेरे वाहन को टक्कर मार दी

