चांडिल में सड़क हादसे में हुई एक और मौत।
चांडिल अनुमंडल के चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल- कांड्रा सड़क मार्ग स्थित बामनदिह के समीप बुधवार की रात नौ बजे हुए सड़क हादसे में मौत हुए व्यक्ति की शिनाख्त ईचागढ़ के मैंसड़ा निवासी गोन्धु लोहार के रूप में हुई है। गोन्धु लोहार चांडिल के कटिया से पैसा लेकर ईंचागढ जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह पुलिस चांडिल अनुमंडल अस्पताल में रखे शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। मकर पर्व मनाने के लिए मृतक अपने पिता से दस हजार रुपए लेकर ईचागढ़ जा रहा था।

