खरसावां गोली कांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचे.

खरसावां गोली कांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचे. जहां उन्होंने खरसावां गोलीकांड के शहीदो को याद करते हुए उनके सपनों का झारखंड बनाए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दी. साथ ही झारखंड आंदोलन के शहीदों के परिजनों को ढूंढकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाने के अपने वायदे को पुनः दुहराया. उन्होंने बताया, कि पिछली बार जब उनकी सरकार सत्ता में थी, तो गुआ गोलीकांड के शहीदो के आश्रितों को ढूंढ- ढूंढकर मुआवज़ा दिलाने का काम किया गया था. वर्तमान सरकार भी झारखंड आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों के परिजनों को ढूंढ- ढूंढ कर उन्हें और उचित सम्मान देने का काम करेगी. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने खरसावां को नए साल पर सौगात दिए जाने के सवाल पर इतना ही कहा कि वैश्विक संकट के इस दौर में सरकार की पहली चुनौती कोरोना पर विजय प्राप्त करना है. वहीं कोल्हान में बिगड़ते विधि- व्यवस्था के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा उनकी सरकार काम करने पर विश्वास करती है. अगर लॉ एंड आर्डर बिगड़ रही है तो सरकार उसे नियंत्रित करने में सक्षम है. इस दौरान राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन के अलावा कोल्हान के सभी विधायक एवं सहयोगी दल कांग्रेस के नेतागण मौजूद रहे.

