जमशेदपुर …नए साल के पहले दिन के मौके पर कोल्हान के प्रसिद्ध जादूगोड़ा माँ रंकनी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जन शैलाब ।

.नए साल के पहले दिन काफी संख्या में लोग सबसे पहले जादूगोड़ा के प्रसिद्ध मां रंकनी के मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना किये और सुख और शांति के लिए भगवान से प्राथना किये, वहीं काफी संख्या में लोगो का जन शैलाब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ा,वहीं इसके अलावा लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती किया गया था,वहीं लोग सोसल डिस्टेंस का पालन नही किया।

वीओ 1…वहीं माँ रंकनी कॉपर घाट विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने कहा कि आज साल का पहला दिन है,जादूगोड़ा के प्रसिद्ध माँ रंकनी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए काफी संख्या में लोगो पहुंचे हुए हैं,हमलोग अपने स्तर से काफी सुरक्षा श्रद्धालुओ को दे रहें हैं वहीं प्रसाशन के और से पुलीस जवान दिया गया हैं और मंदिर परिसर के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया ताकि हर गति विधि पर नजर हमलोगों की हैं ।