महिला ने बसुली से मारकर की पांच वर्षीय बच्चे की हत्या

नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव में एक महिला ममता सिंह ने लकड़ी काटने वाला औजार बसुली से दो बच्चे की उपर हमला कर दी। हमले में घायल दोनों बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 5 वर्षीय राहुल कुमार प्रमाणिक को मृत घोषित कर दिया। वही इसी हमले में जख्मी 4 वर्षीय पीयूष प्रमाणिक का प्रथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर भेजा गया है। इसी हमले में बीच-बचाव करने वाली मृतक राहुल प्रामाणिक की मां सरस्वती प्रमाणिक को भी दावली से मारकर जख्मी कर दिया है। निमडीह थाना प्रभारी अली अखबर खान ने बताया कि आरोपी महिला ममता सिंह को नीमडीह थाना लाकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कारवाई करेगी। हत्या में प्रयुक्त बसुली को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। नया साल की जश्न मना रहे जुगीलोंग गांव में इस घटना के बाद मातम पसर गया। वही घटना के बाद मृतक राहुल प्रमाणिक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।