तेज रफ्तार से अ रही बारह चक्का ट्रक नें बाईक सवार को कुचला, बाईक पर सवार पवित्र गौप की घटना स्थल पर ही हुई मौत, ट्रक चालक फिरार

चाईबासा। 2021 के साल के पहले ही दीन दिदी के घर से मछली लेकर लौट रहा कुमारडुंगी प्रखंड के कुसमिता पंचायत के रहने वाला 35 वर्षिय पवित्र गोप जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एनएच 75 नरसिंहपुर धोराडीह के बिच गंगपुर के पास एक बारह चक्का के चपेट में आ जाने से सड़क हादसा में मौत हो गयी।घटना कि सुचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस घटना स्थल पहूंच कर घटना कि जांच में जूट गया है।वहीं बारह चक्का ट्रक को जब्त कर ली गई है जबकी ट्रक का चालक फरार हो गया।इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक पवत्र गोप अपने साथी से मिलने के लिए गंगपुर आया था।गंगपुर में अपने साथी से मिलने के बाद मृतक पवित्र नें अपने दोस्त को कहा कि चलो नरसिंहपुर अपना दिदी से मिलकर अते हैं,नया साल भी है और दीदी ने कहा कि मछली लेकर जाना घर आओ,उतना में ही मृतक पवित्र गोप अपने दोस्त के साथ दीदी के घर गया और पानी पिया तथा मछली लेकर वापस अपने घर लौटर रहा बताया गया कि मृतकअपने साथी के साथ अपाचीमोटरसाईकेल पर जा रहा था!उसी दोरान सामान से लदा हुआ बारह चक्का तेज रफ्तार से पीछे से अ रहा था कि ट्रक नेंमोटरसाईकल चालक को पिछेसे सिधा धक्का मारा तो मोटरसाईकल चालक काफी दुर छिटक कर फेका गया!तथा नृतक पवित्र गोप उस ट्रक के निचे कुचल दिया।बताया गया कि ट्रक मृतक के कमर पर पीछे से चढा देने के किरण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।बाताया गया किघटना नरसिंहपुर के चपरदा के पास हुई और बाईक से जा रहा था दिदी घर बिंदसाई अपना घर वापस लौट रहा था,तथा घटना 6 बजे शाम की है।मृतक अपने पिछे पत्नी और एक लड़की 14 वर्ष बेटा 11 वर्ष का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!