टाटानगर स्टेशन से 9 महीने बाद हटिया के लिए लोकल ट्रेन रवाना

बता दे 10 बोगियों की ट्रेन में मात्र 7 यात्री ही सवार हुए

दोपहर पौने एक बजे हटिया के लिए सवा 9 महीने बाद लोकल ट्रेन शुरू हुई। प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना 10 बोगियों की ट्रेन में मात्र 7 यात्री सवार हुए इससे रेलवे को मात्र 250 राजस्व मिला,वही ट्रेन दिन में साढे 10 बजे हटिया से चलकर टाटानगर आई थी जिससे 3 यात्री उतरे थे, लोकल ट्रेन को लेकर टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशन पर 1-1 जनरल टिकट काउंटर खोला गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!