सफाईकर्मियों ने पीएफ ईएसआई की मांग को लेकर अपने काम काज बंद करके जोरदार प्रदर्शन किया

जमशेदपुर में डोर टु डोर कचड़े उठाने वाले सफाईकर्मियों ने पीएफ ईएसआई की मांग को लेकर जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के खिलाफ सिद्धगोड़ा के बस डिप्पो में आज अपने काम काज बंद करके जोरदार प्रदर्शन किया है ,सफाई कर्मियों का कहना है की वे डोर टु डोर कचड़े उठाने का काम करते है लेकिन उन्ही को पीएफ ईएसआई जैसे सुबिधा नहीं मिल रही है जिससे उनमे जेएनएसी के मंशा से रोष है और जल्द से जल्द पीएफ ईएसआई की सुबिधा मिलनी चाहिए ये मांग किया है ,वही कहा है की अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुयी तो वे अनिश्चितकालीन काम काज बंद कर देंगे।