दिवाकर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन। रेलवे फाटक नहीं बंद करने की किया मांग

चांडिल। चांडिल एनएच 32 रेलवे बाईपास सड़क निर्माण होने के बाद चांडिल बाजार के दो गेट को बंद नहीं करने के संबंध में दिवाकर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण ईचागढ़ के विधायक सविता महतो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने विधायक से अनुरोध करते हुए कहा है कि जब तक रेलवे का अंडरपास और ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो जाता तब तक चांडिल बाजार के दोनों गेट को खुला रखा जाए। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर दिवाकर सिंह, रुपेश दा, मनोज सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।