सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी में बीते रात्रि हुई दर्दनाक सड़क हादसे मैं बाइक सवार दोनों भाई की घटनास्थल पर ही हुए मौत, जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी में शनिवार की देर रात्रि हुई दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार नारायणपुर पंचायत के घागी गांव निवासी दोनों भाई अब्दुल अलीम (35) वर्षीय व अब्दुल रहीम (23) वर्षीय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने गाड़ियों को अपने कब्जे में करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल ले आई। घटना की मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई अपने बाइक से वालीदुमा गांव से फुटबॉल खेल देखकर देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे कि इस दौरान दुगनी के पास बाइक की गति अधिक तेज होने के कारण वे अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़ी एक ट्रक से टकराते हुए जाकर उसके अंदर घुस गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के चिथड़े उड़ गए और दोनों भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर घटना के कुछ देर बाद पिता व परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो रो कर बुरा हाल था।